सारस न्यूज़, अररिया।
महालगांव थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव (वार्ड संख्या-09), बागनगर पंचायत में शनिवार की मध्य रात्रि हृदयविदारक वारदात सामने आई है। घर के बरामदे में सो रहे एक पिता और उसके 12 वर्षीय पुत्र को अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी। इस निर्मम घटना में पुत्र अबू हुरेला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता मोजुसिम गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में जाग उठे और आनन-फानन में दोनों को अररिया सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही महालगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद परिजनों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के चेहरों पर ग़म और आक्रोश साफ झलक रहा था।
पूर्व मुखिया परवेज आलम ने बताया कि घटना देर रात करीब 12:30 बजे की है, जब पिता-पुत्र खुले बरामदे में सो रहे थे। उसी दौरान हथियारबंद अपराधी अचानक पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। अब्बू हुरेला को माथे में गोली लगने के कारण उसकी तत्काल मौत हो गई, जबकि उसके पिता की बांह में गोली फंसी हुई है।
पूर्व मुखिया के अनुसार, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना के पीछे वजह क्या थी। घायल पिता के होश में आने के बाद ही घटना की पृष्ठभूमि का पता चल सकेगा। ग्रामीणों का कहना है कि घटना को बेहद सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया।
इधर, एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान करवाई और फिर घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू कर दी है।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। स्थानीय थाना पुलिस और तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन व अपराधियों की पहचान में लगाया गया है।
फिलहाल गांव में दहशत और मातम का माहौल है। मासूम की हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जा रही है और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है।