सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस ने नाबालिगों की पिटाई करने के आरोप में एक चाय श्रमिक को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम नंदलाल राउतिया है। रविवार आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। गौरतलब है कि एक जुलाई को नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के रायपाड़ा के कुछ नाबालिग अटल चाय बागान के सातभाइया डिवीजन में एक मृत पक्षी को उठाकर अपने हाथ में लिया था। उसी दौरान एक स्थानीय चाय श्रमिक ने उन्हें देख लिया। कथित तौर पर उसने पक्षी को मारने के शक में नौ नाबालिगों को रोककर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद नाबालिगों के स्वजनों से संपर्क किया और आरोप है कि उससे रूपये की भी मांग की। स्वजन मौके पर पहुंचे और घायल नाबालिगों को बरामद कर लिया। उनमें से एक नाबालिग प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उसके गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आरोपित चाय श्रमिक के खिलाफ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।