सारस न्यूज़, अररिया।
पिछले शनिवार देर रात महलगांव थाना अंतर्गत ककोड़ा गांव वार्ड नंबर 09 में हुए सनसनीखेज हमले में पिता–पुत्र को सिर में गोली मारी गई। इस हमले में 12 वर्षीय अबू हुरेरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता मो. मुदस्सिम (37) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए पूर्णिया ले गए, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

घटना को लेकर रविवार देर शाम पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शुरुआती जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। एसपी के मुताबिक वारदात को मृतक के चाचा ने अंजाम दिया है। पुलिस ने इस संबंध में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जानकारी सोमवार सुबह 10:30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बने।