पटना: बिहार की राजधानी में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दानापुर में एक स्कूल संचालक की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी और लेखनगर में स्कूल चलाने वाले अजीत कुमार यादव अपनी स्कूटी से लौट रहे थे। इसी दौरान डीएवी खगौल के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की है।
इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक अजीत कुमार यादव का एक महिला से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि उस महिला से उनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस इसे भी हत्या के पीछे संभावित कारण मानकर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। पारिवारिक विवाद और अवैध संबंध जैसे पहलुओं के साथ-साथ अन्य कारणों को भी ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।
इस सनसनीखेज़ हत्या से राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार हो रही हत्याओं ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
पटना: बिहार की राजधानी में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए दानापुर में एक स्कूल संचालक की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी और लेखनगर में स्कूल चलाने वाले अजीत कुमार यादव अपनी स्कूटी से लौट रहे थे। इसी दौरान डीएवी खगौल के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की है।
इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक अजीत कुमार यादव का एक महिला से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि उस महिला से उनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस इसे भी हत्या के पीछे संभावित कारण मानकर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। पारिवारिक विवाद और अवैध संबंध जैसे पहलुओं के साथ-साथ अन्य कारणों को भी ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।
इस सनसनीखेज़ हत्या से राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार हो रही हत्याओं ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
Leave a Reply