Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गुरु पूर्णिमा पर नानु बाबा के शिष्यों ने लिया आशीर्वाद।

सारस न्यूज, अररिया।


गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया गया। इस महाभोग में देश के कई राज्यों से हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचकर परमपूज्य नानु बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाभोग से पूर्व मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानु बाबा और उनके शिष्यों द्वारा गुरु पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिष्यों ने नानु बाबा का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

नानु बाबा के शिष्यों ने बताया कि मां खड्गेश्वरी महाकाली से उन्होंने गुरु नानु बाबा की लंबी आयु की कामना की। भक्तों ने बताया कि आज का दिन विशेष है, इसलिए गुरु का आशीर्वाद लेना अनिवार्य है। इसी कारण हम सभी नानु बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।

गुरु पूर्णिमा के दिन काली मंदिर में महाभोग का आयोजन किया जाता है, वहीं मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया था। मंदिर का यह रूप भक्तों को बहुत आकर्षित कर रहा था, जिसे देखकर लोग सेल्फी लेने में भी जुटे थे।

मौके पर किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, डॉ. प्रहलाद वर्मा, डॉ. विद्या रानी वर्मा, राम जिनिस पासवान, अरुण मिश्रा, सूरज कुमार, आकाश मालाकार, किशोर कुमार, किशन भगत, धीरज पांडे, रोशन दुबे, शंकर मालाकार, नीरज मंडल, अरुण आनंद, सम्राट धर्मेंद्र, विकास सिंह, आदर्श राज, मायानंद पासवान, धर्मेंद्र पासवान, राजू पासवान, गुड्डू सिंह, दीपक सिन्हा, दिलीप सोनकर, अखिलेश दास, गोलू सहाय, हेमंत कुमार हीरा आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *