सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को बढ़ी हुई राशि का लाभ देने के उद्देश्य से सम्राट अशोक भवन, खगड़ा (किशनगंज) में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रभारी मंत्री श्री जमा खान ने की। इस अवसर पर पेंशनधारियों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से बढ़ी हुई पेंशन राशि का अंतरण किया गया।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने इस पहल को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक बताया और भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी जनहित में ऐसी योजनाएं जारी रहेंगी।