नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं वाहिनी की सी-कंपनी, पानीटंकी के जवानों ने अवैध रूप से लाए जा रहे चीनी सेबों को जब्त किया है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, नाका ड्यूटी पर तैनात पार्टी ने सीमा चौकी संख्या-90 के पास कुछ लोगों को सिर पर कार्टन लादे हुए सीमा पार करते देखा। जवानों ने जब उन्हें रुकने के लिए आवाज दी, तो वे लोग कार्टन वहीं फेंककर फरार हो गए।
मौके पर तलाशी के दौरान एसएसबी ने कुल 35 कार्टन चीनी सेब बरामद किए। बाद में जब्त किए गए सेबों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं वाहिनी की सी-कंपनी, पानीटंकी के जवानों ने अवैध रूप से लाए जा रहे चीनी सेबों को जब्त किया है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, नाका ड्यूटी पर तैनात पार्टी ने सीमा चौकी संख्या-90 के पास कुछ लोगों को सिर पर कार्टन लादे हुए सीमा पार करते देखा। जवानों ने जब उन्हें रुकने के लिए आवाज दी, तो वे लोग कार्टन वहीं फेंककर फरार हो गए।
मौके पर तलाशी के दौरान एसएसबी ने कुल 35 कार्टन चीनी सेब बरामद किए। बाद में जब्त किए गए सेबों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।
Leave a Reply