सारस न्यूज, किशनगंज।
भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन विभाग, बिहार के निर्देश के आलोक में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज द्वारा कोचाधामन प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों व वार्डों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय ने बुआलदह पंचायत के काजलामनीहाट, कैरीबीरपुर पंचायत के कैरीबीरपुर एवं कमलपुर पंचायत के अलताहाट का भ्रमण किया। उन्होंने इन क्षेत्रों में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यों की स्थलीय समीक्षा की एवं प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर संबंधित पंचायतों के मुखिया, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, वार्ड सदस्य, ग्रामीण एवं मतदाता उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी बीएलओ को शत-प्रतिशत विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का गणना प्रपत्र एवं योग्य मतदाताओं से संबंधित आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मृत, पलायित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सूची शीघ्र संकलित कर समर्पित करने की भी सख्त हिदायत दी।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधित बीएलओ के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज द्वारा नगर परिषद, किशनगंज के वार्ड संख्या-03 स्थित अंजुमन इस्लामिया मदरसा एवं मनोरंजन क्लब (वार्ड संख्या 12 एवं 27) का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने इन क्षेत्रों में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यों की स्थलीय समीक्षा की एवं प्रगति की जानकारी ली।
शहरी क्षेत्रों के बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे 80 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति अविलंब सुनिश्चित करें तथा जहां कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, वहां तेजी लाकर शेष कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि मतदाता सूची अद्यतन एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं विश्वसनीयता को सुनिश्चित करती है। अतः इस कार्य में पूर्ण निष्ठा, जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करना सभी बीएलओ एवं संबंधित कर्मियों का उत्तरदायित्व है।