सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
जागृति स्पोर्टिंग क्लब, बागडोगरा और संस्कृत भारती उत्तर बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय निःशुल्क संस्कृत कार्यशाला का आयोजन कल 13 जुलाई से क्लब परिसर में किया जा रहा है। कार्यशाला प्रतिदिन शाम 6 बजे से आयोजित होगी। इसमें प्रतिभागियों को संस्कृत संवाद, श्लोक, गीत और व्याकरण का अभ्यास कराया जाएगा। क्लब के सचिव अंबुज राय ने बताया कि यह प्रयास संस्कृति और भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु किया गया है। अध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा कि यह कार्यशाला नई पीढ़ी को संस्कृत से जोड़ने का माध्यम बनेगी। कार्यक्रम में सदस्य मुकेश सिंह, दिलीप मल्लिक, मदन खरवार और मनोहर गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।