राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
भूतनाथ गौशाला पूजा समिति के अध्यक्ष इच्छित भारत, नगर परिषद किशनगंज के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान एवं अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में 25 लाख की लागत से शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण कराया जाएगा, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही एक सामुदायिक भवन का भी निर्माण किया जाएगा।
भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर के अध्यक्ष इच्छित भारत ने सावन माह की पहली सोमवार पर शिव भक्तों को शुभकामनाएं दीं। शुभ उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर के कार्यकारिणी अध्यक्ष मिक्की साहा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुशांत गोप, मंदिर के सदस्य अरुण यादव, मनोज तिवारी, सुग्रीव चौहान, शंकर सिंह, जय किशन प्रसाद, संजय पासवान, प्रदीप ठाकुर, विनोद तिवारी, राजू चौहान, राकेश गुप्ता, अमित कुमार, सूरज चौहान एवं अन्य पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
वहीं इस मौके पर भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शिव भक्तों ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
