किशनगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का महज 12 घंटे में खुलासा कर यह साबित कर दिया कि अपराध चाहे जितना भी संगीन क्यों न हो, अपराधी कानून की गिरफ्त से नहीं बच सकते। कोचाधामन थाना क्षेत्र के घूरना गांव में रविवार की शाम एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
शव बरामद होने के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच तेज कर दी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि मृतक की पहचान लखन मुर्मू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जांच में जुटी पुलिस टीम ने तकनीकी और साक्ष्यों के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सोम हांसदा और निमाई हांसदा के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक लखन मुर्मू ने दोनों अभियुक्तों की फूफी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया था, जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट के दौरान ही लखन की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई को लेकर आम जनता समेत विभिन्न वर्गों द्वारा पुलिस की कार्यकुशलता की जमकर सराहना की जा रही है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का महज 12 घंटे में खुलासा कर यह साबित कर दिया कि अपराध चाहे जितना भी संगीन क्यों न हो, अपराधी कानून की गिरफ्त से नहीं बच सकते। कोचाधामन थाना क्षेत्र के घूरना गांव में रविवार की शाम एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
शव बरामद होने के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच तेज कर दी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि मृतक की पहचान लखन मुर्मू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जांच में जुटी पुलिस टीम ने तकनीकी और साक्ष्यों के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सोम हांसदा और निमाई हांसदा के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक लखन मुर्मू ने दोनों अभियुक्तों की फूफी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया था, जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट के दौरान ही लखन की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई को लेकर आम जनता समेत विभिन्न वर्गों द्वारा पुलिस की कार्यकुशलता की जमकर सराहना की जा रही है।
Leave a Reply