• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जरूरतमंदों की सहायता को लेकर महात्मा गांधी मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट की अहम बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता को लेकर महात्मा गांधी मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन और जोकीहाट मुखिया संघ के अध्यक्ष शाहिद आलम ने की। ट्रस्ट के संस्थापक कैसर हयात और सचिव रज़ी राही सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, चिकित्सक, शिक्षाविद और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इनमें मुखिया इत्तफाक आलम, कमरुज्जमा, कासिम, संजय यादव, अख्तर हुसैन, मुजाहिद, आशिक, शाहिद, मोईन, महबूब आलम, नन्हा, साजीद, आसिफ, समीम सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

बैठक में सुझाव आया कि ट्रस्ट को और अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए ताकि समाज के वंचित तबकों तक लाभ प्रभावी रूप से पहुंच सके। साथ ही, यह भी निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, शैक्षणिक सहायता योजना, और जनजागरूकता अभियानों की शुरुआत की जाएगी, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

बैठक का समापन सभी सदस्यों द्वारा सेवा, समर्पण और सहयोग के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *