• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हेरिटेज शतरंज प्रतियोगिता में अब्दुल्लाह और नूमा ने जमाया कब्जा।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में उसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा मंगलवार को सुभाषपल्ली स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालक वर्ग में अब्दुल्लाह तथा बालिका वर्ग में नूमा नाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक जवादूल हक ने किया। उन्होंने कहा कि शतरंज बच्चों के मानसिक विकास का एक प्रभावशाली माध्यम है। यह खेल तार्किक सोच, निर्णय क्षमता और दूरदर्शिता को विकसित करता है। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के साथ-साथ शतरंज जैसे बौद्धिक खेलों को भी गंभीरता से लेने की अपील की।

प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें बालक एवं बालिका वर्ग में बांटकर मुकाबले कराए गए। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि बालक वर्ग में अदनान कौसर द्वितीय और शाबी अहमद तृतीय स्थान पर रहे। अन्य प्रतिभागियों में आरिज अहमद, गौसुल वारा, मुअद्दब, सोहेल अंसारी, तकरीम अहमद, अमन राही, मोहम्मद आदिन अकदस, यश राज, आहिल राजा, सैयद अंसारी, यशस्वी, आकिब रहमानी, रेहान अंसारी आदि शामिल रहे।

बालिका वर्ग में यामीना मुश्फिक ने दूसरा और कायनात प्रवीण ने तीसरा स्थान हासिल किया। इनके अतिरिक्त जसरा रहमानी, रफा रहमानी, जिक्ऱा खान, फातिमा नसरीन, अंशु कुमारी, मलिका सबा और हिफ्ज़ा सफी असगर का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा।

कार्यक्रम के संयोजक और संघ के संयुक्त सचिव निरोज खान ने आयोजन को सफल बताते हुए सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्राचार्य इंजीनियर अब्दुल हादी और प्रशासक प्रभारी तनीम खातून ने जिला शतरंज संघ का आभार जताया और कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को प्रेरणा और नई दिशा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *