सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 के लिए 11वीं कक्षा में दाखिले हेतु दूसरी चयन सूची मंगलवार को जारी कर दी है। यह सूची राज्यभर के इंटर कॉलेजों और प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया को गति देने के उद्देश्य से जारी की गई है।
स्थानीय केएन इंटर कॉलेज, कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार झा ने जानकारी दी कि जिन छात्रों का नाम द्वितीय चयन सूची में आया है, वे 19 जुलाई 2025 तक अपने निर्धारित विद्यालयों में नामांकन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह अंतिम मौका है, जब दूसरी सूची में चयनित छात्र अपने आवंटित संस्थान में दाखिला ले सकेंगे। समयसीमा के भीतर नामांकन नहीं कराने पर उनकी सीट रद्द हो सकती है।
प्राचार्य ने आगे बताया कि जिन छात्रों का नाम दूसरी सूची में किसी भी स्कूल या कॉलेज में नहीं आया है, उनके लिए भी एक और अवसर रखा गया है। ऐसे विद्यार्थी 19 जुलाई तक OFSS पोर्टल के माध्यम से अपने विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं या नया विकल्प भर सकते हैं।
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए यह केंद्रीकृत प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से छात्रों को उनकी पसंद के अनुसार विद्यालय आवंटित किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे समय पर दाखिला सुनिश्चित करें और विकल्प में बदलाव जैसी प्रक्रियाओं को आखिरी समय के लिए न छोड़ें।