Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज बाजार समिति स्थित दो दुकानों से 22 लाख रुपये लूटकांड मामले का मास्टरमाइंड पूर्णिया जिला से गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।


फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मार्केटिंग यार्ड स्थित एक किराना दुकान में गत फरवरी में हुई भीषण डकैती कांड का मास्टरमाइंड, जिले के टॉप 10 में शामिल 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी अब्दुल रज्जाक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तार इनामी अपराधी की विस्तृत जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि गत 28 फरवरी 2025 को बाजार समिति फारबिसगंज स्थित स्थानीय वार्ड संख्या-05 निवासी ललित कुमार राठी (पिता स्व. रामेश्वर लाल राठी) की ‘धनराज बालचंद’ नामक किराना दुकान में 10 से 12 अज्ञात अपराधियों द्वारा गल्ला से 16 लाख रुपये तथा ‘मेसर्स गौतम भंडार’ नामक दुकान से 06 लाख रुपये लूट लिए गए। फारबिसगंज थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 113/25 के तहत अनुसंधान शुरू किया।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में शहर को सील कर दिया गया और फरार अपराधियों की तलाश में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस चेकिंग के दौरान पोस्ट ऑफिस चौक के पास दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर पुलिस को संदेह हुआ। ये सभी भागकोहलिया की ओर भागने लगे। पुलिस ने दोनों बाइकों पर सवार चारों संदिग्धों का पीछा किया और हवाई अड्डा फील्ड के पास उन्हें घेरने की कोशिश की। अंधेरे और खाली जगह का लाभ उठाकर तीन संदिग्ध फरार हो गए, लेकिन पूर्णिया निवासी एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

लूटकांड के बाद पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि भाग रहे चार अपराधियों में से एक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना अंतर्गत चोकरा निवासी मनोज कुमार साह (55), पिता स्व. बृजबिहारी हैं। इनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड मैगजीन, कुल 11 जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद की गईं।

पूछताछ में मनोज कुमार साह ने मार्केटिंग यार्ड में हुई डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और फरार तीन साथियों के बारे में जानकारी दी। इस आधार पर फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 113/25 के तहत आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

एसआईटी टीम ने घटना के बाद आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया

एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गई रकम की बरामदगी के लिए विशेष एसआईटी का गठन किया गया। अब तक इस कांड में रंजन यादव, मो. कादिर, मो. आशिक, राहुल कुमार, मोनू शर्मा, मो. उस्मान उर्फ फिच्चा, मो. सुभान मियां और मो. सरफराज को जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटी गई रकम, हथियार, गोली और बाइक बरामद की गई हैं।

लूटकांड का मास्टरमाइंड इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड स्थित दोनों दुकानों में हुए लूटकांड का मास्टरमाइंड अब्दुल रज्जाक, जो अररिया जिला का टॉप टेन अपराधी है और जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था, को गत मंगलवार की रात पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र स्थित सर्रा बथना से गिरफ्तार किया गया। वह सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी स्व. हनीफ का 63 वर्षीय पुत्र है। वह अब तक के मोस्ट वांटेड अपराधियों में सबसे अधिक उम्र का अपराधी है।

एसपी ने कहा कि इस डकैती कांड का स्पीडी ट्रायल कराकर सभी अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी।

गिरफ्तार मास्टरमाइंड का दर्जनों आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार इनामी अंतरजिला अपराधी अब्दुल रज्जाक का दर्जनों आपराधिक इतिहास है। वह फारबिसगंज थाना कांड संख्या 113/25, 559/17, 555/08, 187/09; फुलकाहा थाना कांड संख्या 169/24; सिमराहा थाना कांड संख्या 64/25, 655/22; और जोगबनी थाना कांड संख्या 160/08, 191/09 सहित अन्य मामलों में वांछित रहा है। अररिया और पूर्णिया जिलों में भी इसके अन्य आपराधिक इतिहास दर्ज हैं।

इस गिरफ्तारी में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष पुअनि सत्येंद्र कुमार गुप्ता, पुअनि राजनंदिनी सिन्हा एवं पुअनि त्रिपुरारी कुमार की प्रमुख भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *