• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिला अंतर्गत बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एनएच-327ई पर आजाद चौक के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा सब्जी वाहन लूट मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए कांड में फरार अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


दिनांक 20.07.2025 को सुबह लगभग 4:45 बजे बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-327ई के आजाद चौक के समीप वादी जंयतो बर्मन अपनी टाटा इंट्रा गाड़ी (पंजीकरण संख्या WB73G7015) पर सब्जी लादकर अररिया जिला के जोकीहाट स्थित एक सब्जी व्यापारी के पास सब्जी पहुँचाने जा रहे थे। उसी दौरान एक उजले रंग की अर्टिगा गाड़ी में सवार चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका। उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने जंयतो बर्मन के साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन, ₹600 नकद राशि तथा सब्जी लदी टाटा इंट्रा गाड़ी लूट कर घटनास्थल से फरार हो गए।

इस संबंध में बहादुरगंज थाना कांड सं0-326/25 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल क्रमशः

  1. शेखर कुमार सिन्हा, उम्र 22 वर्ष, पिता- बसंत कुमार सिन्हा, सा०- तेघरिया, वार्ड नं-06, थाना- जियापाखर, जिला- किशनगंज
  2. जबी रौशन, उम्र 22 वर्ष, पिता- जहरूल आलम, सा०- काठामाठा, वार्ड नं-07, थाना- कोचाधामन, जिला- किशनगंज

को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साथ ही दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा वाहन, लूटी गई टाटा इंट्रा वाहन, एक मोबाइल फोन एवं टाटा का रॉड बरामद किया गया।

कांड में अन्य फरार अभियुक्तों के विरुद्ध बहादुरगंज पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि फरार प्राथमिकी अभियुक्त कुनैन रेजा, पिता- महबूब रेजा, सा०- पश्चिमपाली मोहिद्दीनपुर, थाना व जिला- किशनगंज, अभी बहादुरगंज थाना क्षेत्र में आया हुआ है। बहादुरगंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त फरार अभियुक्त कुनैन रेजा को बहादुरगंज के गुंजनमारी चौक से गिरफ्तार किया गया।

उक्त पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य संकलन कर शीघ्र ही आरोप पत्र माननीय न्यायालय में समर्पित करने हेतु अनुसंधानकर्ता को निर्देशित किया गया है तथा कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। कांड का अनुसंधान जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *