सारस न्यूज़, किशनगंज।
प्रेस विज्ञप्ति 503
दिनांक 23.07.2025
बहादुरगंज टेढ़ागाछ पथ का मरम्मति कार्य हेतु मुख्य अभियंता, सीमांचल उपभाग, पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-958 दिनांक-15.07.2025 द्वारा स्वीकृति दी गई है। वर्णित कार्य हेतु कुल राशि 1,12.99.700.00 (एक करोड़ बारह लाख निन्यानवे हजार सात सौ रूपये) मात्र के साथ प्राक्कलन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

कार्यपालक अभियंता के द्वारा पत्रांक-1069 दिनांक 16.07.2025 द्वारा आवंटन की मांग की गई है। आवंटन प्राप्त होते ही मरम्मति कार्य की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी एवं एक महीने के अन्दर पथ की मरम्मति कर दी जाएगी।