सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के किशनगंज दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई थी। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही। जिला प्रशासन और पुलिस महकमे की ओर से मुख्य चौराहों और संवेदनशील इलाकों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
सुरक्षा इंतजामों के तहत डॉग स्क्वॉड की टीम ने हवाईअड्डा समेत अन्य जरूरी स्थलों की गहन जांच की। खुद जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी में जुटे रहे।
राज्यपाल के हवाईअड्डा से तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग पर हर 200 मीटर की दूरी पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। एयरपोर्ट क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया गया था, जहां 500 मीटर की परिधि तक आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा।
इस दौरान प्रशासन की मुस्तैदी और सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था ने पूरे जिले में गंभीरता और अनुशासन का संदेश दिया।