सारस न्यूज, वेब डेस्क।
गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता मुश्ताक आलम ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर सीमांचल क्षेत्र की उपेक्षित सुरजापुरी समुदाय को केंद्र सरकार की अनुसूचित जातियों की सूची (Annexure-1) में शामिल करने की पुरज़ोर मांग की। उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह समुदाय आज भी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है और सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ इन्हें नहीं मिल पा रहा है।
राजद नेता ने बताया कि सीमांचल का बड़ा हिस्सा अब भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है। यहां के लोगों की मुख्य आजीविका कृषि, दिहाड़ी मजदूरी और असंगठित क्षेत्र के कार्यों पर आधारित है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर बनी हुई है। आलम ने यह भी रेखांकित किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या दस्तावेज़ अपडेट कराने के लिए भी यहां के नागरिकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मुश्ताक आलम ने कहा कि सुरजापुरी समाज को अगर एनेक्सर वन में शामिल किया जाए तो यह उनके सामाजिक सशक्तिकरण और शिक्षा व रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम होगा। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि इस विषय को केंद्र सरकार के समक्ष उठाकर उचित पहल की जाए।
इस मुद्दे को लेकर स्थानीय स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है, ताकि सुरजापुरी समाज को उनका संवैधानिक अधिकार मिल सके। राजद नेता ने कहा कि अगर जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलनात्मक रास्ता अपनाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।