• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मतदाता सूची कार्य के लिए जिला मुख्यालय हियरिंग पर मतदाताओं ने जताया रोष। प्रखंड मुख्यालय में ही वेरिफिकेशन कार्य के लिए मतदाताओं ने जिला प्रशासन से की मांग

बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हर भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा है, उसे मतदान करने का अधिकार है। देश के नागरिक को यह अधिकार भारत का संविधान देता है। मतदान करना हर उस नागरिक का मौलिक कर्तव्य भी है। इसके लिए अपने आवासीय क्षेत्र के मतदान केंद्र के मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होना आवश्यक है। लेकिन ठाकुरगंज प्रखंड में कई नए व युवा मतदाता में वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने,पुराने मतदाताओं को अपने नाम, उम्र आदि में सुधार कार्य के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। उक्त कार्यों के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एनवीएसपी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदकों को जिला मुख्यालय हियरिंग किए जाने पर यह परेशानी उत्पन्न हो रही हैं।मतदाताओं ने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने, वोटर कार्ड में कोई सुधार करने आदि से संबंधित ऑनलाइन एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद उक्त कार्य को निष्पादित के लिए बीएलओ वेरिफिकेशन होता है। उसके बाद मतदाताओं को एप्लिकेशन वेरिफिकेशन के लिए ठाकुरगंज विधानसभा के निर्वाची निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) किशनगंज के ऑफिस में भेजा जाता हैं। प्रखंड से 50-60 किमी की दूरी तय कर निर्धारित तिथि पर जिला मुख्यालय पहुंचना लोगों के लिए काफी दिक्कतें होती हैं। समय के साथ साथ लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता हैं।कोरोना काल मे यह कार्य तो और भी कष्टदायक हैं। महिला व वृद्ध मतदाताओं को भी जिला आकर वेरिफिकेशन कराना काफी कठिनाई होती हैं। इनलोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि यदि यही कार्य सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड मुख्यालय ने वेरिफिकेशन कराई जाए तो अधिक से अधिक लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ सकते हैं। इसके अलावे लोगों को प्रखंड से जिला मुख्यालय जाने की 60 किमी की यात्रा करने से भी निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *