• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 11 केंद्रों पर 3325 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित चौथे चरण की लिखित परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर सफलतापूर्वक और पूर्णतः कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा में 3325 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 675 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

परीक्षा का आयोजन पहली पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया गया। इस चरण की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा गया। अधिकांश परीक्षार्थी केंद्रों पर निर्धारित समय से काफी पहले, सुबह ही पहुँचने लगे थे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। मुख्य द्वार पर कड़ी तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।

परीक्षा गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल, आर.के. साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल सहित कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। कदाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे। एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आए।

परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लाने की सख्त मनाही थी, और केंद्र परिसर के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रही। वहीं, अभ्यर्थियों के साथ आए परिजन आसपास के मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों में रुके रहे।


परीक्षा के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उमड़ी भारी भीड़

परीक्षा के समापन के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भारी भीड़ देखने को मिली। परीक्षा समाप्त होते ही छात्र-छात्राएं अपने गंतव्यों की ओर रवाना होने लगे। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अररिया, खगड़िया, भागलपुर, दरभंगा सहित विभिन्न जिलों से किशनगंज परीक्षा देने पहुंचे थे।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परिवहन व्यवस्था पर भी अतिरिक्त दबाव देखा गया। पुलिस बल और प्रशासन की सतर्कता से व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहायता मिली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *