सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
करगिल विजयी दिवस के उपलक्ष्य में 41वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा द्वारा सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के निर्देशन में फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत एक प्रेरणादायक साइकिल अभियान का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक (आईजी) वंदन सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह साइकिल अभियान उन वीरों के सम्मान में आयोजित किया गया है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। सक्सेना ने भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात सभी जवानों को सतर्कता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से अपने शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान को रवाना किया। साइकिल रैली देशभक्ति गीतों और नारों के साथ रानीडंगा से नौकाघाट स्थित डेसुन अस्पताल पहुंचने के बाद पुनः 41वीं वाहिनी परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। स्थानीय ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियंत्रण में सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आईजी वंदन सक्सेना के साथ डीआईजी ए.के.सी. सिंह, शिवदयाल सिंह, 41वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश सिंह समेत अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे। यह अभियान स्थानीय ग्रामीणों के बीच देशभक्ति व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश लेकर आया और सराहना प्राप्त की।
