सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
देशभर के हजारों एसएससी अभ्यर्थी और कई प्रसिद्ध शिक्षक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी और अव्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज इस आंदोलन ने तेज़ रूप लिया जब छात्र और शिक्षक “दिल्ली चलो” आह्वान के तहत राजधानी दिल्ली में इकट्ठा हुए।
यह विरोध मुख्य रूप से 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक आयोजित SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा में हुई समस्याओं को लेकर हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के आखिरी समय में सेंटर रद्द किए गए, परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्था रही और कई उम्मीदवारों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। #SSCMisManagement जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि छात्र समुदाय और शिक्षक इस लापरवाही से बेहद नाराज़ हैं और परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।
