Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वर्ल्ड बीइंग इंडिया फाउंडेशन व डायट पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों के लिए आयोजित हुआ मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर केंद्रित प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, पूर्णिया।

पूर्णिया, 1 अगस्त 2025 — राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के सहयोग से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), श्रीनगर, पूर्णिया तथा वर्ल्ड बीइंग इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘InLight’ कार्यक्रम के अंतर्गत “भावनात्मक कल्याण एवं युवा स्वास्थ्य” विषय पर चार दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 29 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक डायट श्रीनगर, पूर्णिया के परिसर में आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण में पूर्णिया जिले के तीन प्रखंडों से चयनित 10 प्रायोगिक मध्य विद्यालयों के 2-2 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों को डायट के व्याख्याताओं एवं वर्ल्ड बीइंग इंडिया फाउंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न चारित्रिक गुणों, भावनाओं की पहचान एवं समझ, जटिल भावनाओं के प्रबंधन और भावनात्मक समुत्थान से संबंधित महत्वपूर्ण कौशलों की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षकों ने बताया कि भावनात्मक समुत्थान के कौशल, चारित्रिक मूल्यों के व्यवहारिक प्रयोग एवं भावनाओं के कुशल प्रबंधन की समझ से विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार संभव है। इसके साथ ही, इन सत्रों को विद्यार्थियों के साथ निर्देशानुसार लागू करने पर उनके शैक्षणिक प्रदर्शन में भी सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलता है।

प्रशिक्षण का उद्देश्य था: विद्यार्थियों के लिए एक भावनात्मक रूप से सहायक वातावरण को बढ़ावा देना, उनकी व्यक्तिगत क्षमताओं को सशक्त करना, शिक्षण गतिविधियों के जरिए अधिगम प्रतिफल को उन्नत करना, तथा विशेष रूप से कक्षा 7 एवं 8 के किशोरों एवं किशोरियों के साथ “भावनात्मक कल्याण एवं किशोर स्वास्थ्य” विषय पर प्रभावी सत्रों का संचालन करना।

डायट, पूर्णिया के प्राचार्य श्री मो. मंजर आलम ने प्रशिक्षण के प्रतिफलों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को श्रवण कौशल, चारित्रिक गुण, भावनात्मक समझ, कुशल प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, रिश्तों एवं सामाजिक कौशल, समस्या समाधान, लैंगिक भेदभाव और किशोर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इससे विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकेंगे।

इस प्रशिक्षण के सफल संचालन में डायट पूर्णिया के प्राचार्य श्री मो. मंजर आलम के साथ-साथ व्याख्याता श्री रौशन कुमार, श्रीमती नीमा कुमारी एवं श्री मनीष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, वर्ल्ड बीइंग इंडिया फाउंडेशन की ओर से श्री विराट प्रिंस, श्री नीरज कुमार एवं श्रीमती श्वेता दीप्ति ने सत्रों के क्रियान्वयन एवं संचालन में सक्रिय योगदान दिया।

वर्ल्ड बीइंग इंडिया की प्रशिक्षक श्वेता दीप्ति

डायट, पूर्णिया में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसके माध्यम से शिक्षकों को विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने हेतु समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *