Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डुमरिया में सावन विशेष शिव रुद्राभिषेक व भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।


श्रावण मास की पावन बेला में किशनगंज नगर क्षेत्र के डुमरिया वार्ड संख्या 30 में भक्तिभाव से ओतप्रोत आयोजन की तैयारी चरम पर है। महाप्रभु सतनाम संघ की ओर से आगामी 3 अगस्त (रविवार) को भगवान शिव के रुद्राभिषेक तथा 4 अगस्त (सोमवार) को शिव भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु वार्ड पार्षद दीपाली सिंह के निजी आवास पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महाप्रभु सतनाम संघ के सचिव एवं वार्ड प्रतिनिधि राजा सिंह ने की। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्थाएं एवं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व सेवा प्रबंधन पर विशेष चर्चा हुई।

सचिव राजा सिंह ने जानकारी दी कि 3 अगस्त को भगवान शिव का रुद्राभिषेक विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न होगा, जिसमें श्रद्धालु जल, दूध, दही, शहद व बेलपत्र से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। वहीं, अगले दिन 4 अगस्त को शाम में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें दूर-दराज से आने वाले सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस आयोजन को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों का दावा है कि दोनों दिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर विशेष सजावट, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय व चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था की जा रही है।

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें और आध्यात्मिक वातावरण का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *