सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
पटना: आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं यातायात थानों के लिए 71 नये चार पहिया वाहनों का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। नए वाहनों की मदद से यातायात पुलिस को गश्ती, निगरानी और त्वरित कार्रवाई में अधिक सुविधा होगी।

ये सभी वाहन आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और इन्हें राज्य के विभिन्न जिलों के यातायात थानों में तैनात किया जाएगा। इससे राज्य में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी और सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
कार्यक्रम में बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, परिवहन विभाग के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस पहल को राज्य में ट्रैफिक मैनेजमेंट की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
