सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
मुजफ्फरपुर: स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 15 अगस्त के मुख्य समारोह की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। वहीं, 14 अगस्त की संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों एवं संस्थानों के कलाकार देशभक्ति प्रस्तुतियों के माध्यम से माहौल को देशभक्ति से सराबोर करेंगे।
जिलाधिकारी ने आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया, वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को सतर्क रहने और आवश्यक बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर निगम, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
