सारस न्यूज, वेब डेस्क।
पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल रविवार को एक विशेष दौरे पर किशनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने जिले की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उनके आगमन पर पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
डीआईजी मंडल ने एसपी कार्यालय में एक अहम समीक्षा बैठक की, जिसमें जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान चुनाव पूर्व सुरक्षा प्रबंधों पर विस्तृत चर्चा की गई। डीआईजी ने जिले में कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति, संवेदनशील इलाकों की पहचान, पुलिस बल की तैनाती और इंटेलिजेंस इनपुट को लेकर अधिकारियों से बारीकी से जानकारी ली।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग को हर स्तर पर सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित गश्त और चेकिंग अभियान तेज करें तथा स्थानीय स्तर पर लोगों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर संभावित अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें।
डीआईजी मंडल का यह दौरा नियमित निरीक्षण प्रक्रिया के तहत था, लेकिन चुनाव को देखते हुए इसे काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में और भी निरीक्षण व बैठकों के जरिए सुरक्षा तैयारियों को पुख्ता किया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभाना होगा।