Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टीआरई से पहले एसटीईटी कराने की मांग पर पटना में बवाल, पुलिस का लाठीचार्ज।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

पटना: बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा पर गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया, जब माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) से पहले STET आयोजित किया जाए। यह परीक्षा बिहार में सरकारी शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने की अनिवार्य पात्रता शर्त है, जिसे पास करने के बाद ही उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्रदर्शन के कारण यातायात बुरी तरह बाधित हो रहा है और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, “बेहतर होता कि अभ्यर्थी अपने प्रतिनिधि भेजकर बात रखते। हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि सड़क जाम से आम जनता को दिक्कत होती है। प्रदर्शनकारी पढ़े-लिखे हैं, उन्हें यह बात समझनी चाहिए और संवाद का रास्ता अपनाना चाहिए।”

पटना सदर एसडीएम गौरव कुमार के अनुसार, अभ्यर्थियों को गांधी मैदान पर रोका गया था, लेकिन वे वहां से डाक बंगला चौराहा की ओर बढ़ गए। उन्होंने बताया, “गांधी मैदान पर रोकने के बावजूद प्रदर्शनकारी यहां तक आ गए हैं। बल प्रयोग की भी सूचना है। उनका एक प्रतिनिधिमंडल संबंधित अधिकारियों से मिलने गया है, जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *