सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज: अररिया जिला पुलिस ने बाल मित्र संस्थान के सहयोग से फारबिसगंज के रेड लाइट एरिया में चल रहे अवैध देह व्यापार पर बड़ी कार्रवाई की है। इस छापेमारी में पुलिस ने तीन नाबालिग युवतियों को इस धंधे से मुक्त कराया, जबकि गिरोह संचालित करने के आरोप में पांच महिलाओं समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सालो खातून (32), जुगनी खातून (35), मौसमी खातून (22), शबनम खातून (30), हीना खातून (22) और अब्दुल जब्बार (50) शामिल हैं।
बाल मित्र संस्थान के मनीष कुमार और जितेंद्र कुमार द्वारा एसपी अंजनी कुमार को दी गई सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना के अनुसार, रामपुर उत्तर रेफरल रोड, वार्ड नंबर 3 स्थित इलाके में अनैतिक देह व्यापार चल रहा था। एसपी के निर्देश पर डीएसपी फखरे आलम के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें महिला थानाध्यक्ष कुमारी अचला, तकनीकी शाखा के नागेंद्र कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह और महिला पुलिस बल शामिल थे। टीम ने इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी की और सालो खातून के घर से तीन युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में बरामद किया।
पुलिस और बाल मित्र संस्थान की टीम पीड़ित युवतियों की काउंसलिंग कर रही है, ताकि उनके साथ हुई घटनाओं की पूरी जानकारी जुटाई जा सके। फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर, अपहरण कर और नशीले पदार्थों का सेवन करवाकर इस अवैध धंधे में धकेलता था। पीड़िताओं को शारीरिक और मानसिक यातना देने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी।
इस मामले में फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 401/25 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 111, 98, 99, 70(1), 115(2), 3(5), पॉक्सो एक्ट की धारा 4/17 और आईटीपीए एक्ट की धारा 3, 4, 5, 6 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।