• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वतंत्रता दिवस को लेकर एहतियातन सुरक्षा के मद्देनज़र जांच अभियान चलाया गया।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


रेल थाना पुलिस व आरपीएफ द्वारा किशनगंज रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर एहतियातन सुरक्षा के मद्देनज़र जांच अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ व रेल थाना पुलिस दोनों प्लेटफॉर्म पर सतर्कता बरतते हुए जांच कर रही हैं। रविवार की शाम व सोमवार की सुबह भी स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। साथ ही विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस व आरपीएफ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही हैं।

इस दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों के सामानों की तलाशी ली गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर एच.के. शर्मा ने सुरक्षा बलों के साथ जांच अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाया जा रहा था। टीम द्वारा रेल पटरियों की भी जांच की गई।

जांच के दौरान रेल थानाध्यक्ष व आरपीएफ निरीक्षक यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे थे। ट्रेनों में भी यात्रियों से चौकस रहकर यात्रा करने की अपील की जा रही थी। सतर्क रहकर यात्रा करने को लेकर स्टेशन से अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था।

वहीं यात्रियों से यह भी अपील की जा रही थी कि रेल पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है। यात्रा के दौरान अपने सहयात्रियों व अनजान लोगों से किसी प्रकार का पेय पदार्थ व खाने की चीजें न लें। ऐसे मामलों में नशाखुरानी गिरोह इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर यात्रियों के सामान को उड़ाने की फिराक में रहते हैं। सतर्कता बरतेंगे तो किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होगी।

आरपीएफ निरीक्षक एच.के. शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर एहतियातन स्टेशन में सतर्कता बरती जा रही है, जिसमें प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में रेल पुलिस के सहयोग से यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *