नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कथित शराब तस्करों को 71 लीटर से अधिक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक ऑटो चालक और तीन महिलाएं शामिल हैं, जो कथित रूप से बंगाल सीमा से शराब लाकर फारबिसगंज और जिले के अन्य हिस्सों में सप्लाई करने का काम करती थीं।
पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सभी आरोपियों के शरीर पर प्लास्टिक टेप से शराब की बोतलें बांधी गई थीं, ताकि वे आसानी से पहचान में न आ सकें। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के आजमनगर धबौल वार्ड संख्या 06 निवासी विकास कुमार शर्मा (24) पिता दिनेश शर्मा, फारबिसगंज के भाग कोहलिया वार्ड 12 निवासी रिंकी देवी (35) पति बबलू सिंह, धर्मशाला चौक वार्ड 20 निवासी किरण देवी (50) पति नरेश साह और फुलवरिया हटिया वार्ड 06 निवासी गुड़िया खातून (32) पिता नाजिर अंसारी के रूप में हुई है।
इनके पास से कुल 71 लीटर 340 एमएल बंगाल निर्मित अंग्रेजी शराब और एक सीएनजी ऑटो (संख्या बीआर 11 पीसी 9650) बरामद किया गया। नगर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 328/25 दर्ज कर, विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कथित शराब तस्करों को 71 लीटर से अधिक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक ऑटो चालक और तीन महिलाएं शामिल हैं, जो कथित रूप से बंगाल सीमा से शराब लाकर फारबिसगंज और जिले के अन्य हिस्सों में सप्लाई करने का काम करती थीं।
पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान सभी आरोपियों के शरीर पर प्लास्टिक टेप से शराब की बोतलें बांधी गई थीं, ताकि वे आसानी से पहचान में न आ सकें। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के आजमनगर धबौल वार्ड संख्या 06 निवासी विकास कुमार शर्मा (24) पिता दिनेश शर्मा, फारबिसगंज के भाग कोहलिया वार्ड 12 निवासी रिंकी देवी (35) पति बबलू सिंह, धर्मशाला चौक वार्ड 20 निवासी किरण देवी (50) पति नरेश साह और फुलवरिया हटिया वार्ड 06 निवासी गुड़िया खातून (32) पिता नाजिर अंसारी के रूप में हुई है।
इनके पास से कुल 71 लीटर 340 एमएल बंगाल निर्मित अंग्रेजी शराब और एक सीएनजी ऑटो (संख्या बीआर 11 पीसी 9650) बरामद किया गया। नगर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 328/25 दर्ज कर, विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Leave a Reply