सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के लाखों सरकारी नौकरी अभ्यर्थियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अब राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) के लिए अभ्यर्थियों को केवल 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स पास कर मेन्स परीक्षा में बैठेंगे, उनसे किसी तरह की परीक्षा फीस नहीं ली जाएगी।
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह घोषणा करते हुए लिखा—
“मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक टेस्ट (PT) के लिए शुल्क में एकरूपता लाने का निर्णय लिया गया है। अब सभी आयोगों की प्रारंभिक परीक्षा के लिए केवल 100 रुपये शुल्क लगेगा। मेन्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।”
किन आयोगों की परीक्षाओं पर लागू होगा नियम?
- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
- बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC)
- केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड (CSBC)
ये सभी आयोग राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियों की भर्तियां आयोजित करते हैं।
नीतीश कुमार ने कही यह बात
सीएम ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा, “राज्य के युवाओं को अवसर देने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। यह फैसला भी युवाओं के हित में लिया गया है।”
बिहार विधानसभा चुनाव 2025
गौरतलब है कि यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही महीनों बाद बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग सितंबर में तारीखों की घोषणा करेगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर 2025 में दो से तीन चरणों में चुनाव होंगे, क्योंकि इसी दौरान दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्यौहार पड़ रहे हैं।