सारस न्यूज, वेब डेस्क।
रामपुर गांव स्थित प्राचीन राधा रमण कृष्ण मंदिर में आयोजित 48 घंटे का महा अष्टयाम संकीर्तन भक्तिरस और दिव्यता से ओतप्रोत माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन की शुरुआत स्थानीय विद्वान पुजारी द्वारा श्रीरामचरितमानस पाठ से की गई, जिसके बाद हरिनाम संकीर्तन का सिलसिला शुरू हुआ।
इस महाअष्टयाम में दर्जनों कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया, जिन्होंने लगातार दो दिनों तक “हरे राम, हरे कृष्ण” की मधुर धुनों से वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। संकीर्तन में सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा, बंगाल सहित नेपाल से भी नामी कीर्तन मंडलियों ने शिरकत की, जिससे कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वरूप प्राप्त हुआ।
आयोजन के दौरान मंदिर परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्र को सुंदर ढंग से सजाया गया था। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने संकीर्तन में उत्साहपूर्वक भागीदारी की और चारों ओर भक्ति का अद्वितीय वातावरण देखने को मिला।
यह कार्यक्रम न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सांस्कृतिक एकता का संदेश भी देता रहा।