सारस न्यूज़, अररिया।
सीमावर्ती शहर जोगबनी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चोरी और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सोमवार का है, जब भोले ट्रेड लिंक के एक कर्मी से बंधन बैंक के समीप पांच लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया गया।
पीड़ित मोहम्मद अंसार, जो जोगबनी की छोटी मस्जिद मोहल्ले के रहने वाले हैं, ने बताया कि वे पांच लाख रुपये स्टेट बैंक में जमा करने गए थे। वहां भीड़ अधिक होने के कारण उन्होंने पास स्थित बंधन बैंक जाने का फैसला किया। जैसे ही वे बैंक की सीढ़ियों पर चढ़ने लगे, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी झोला छीनकर तेज रफ्तार से बथनाहा की ओर भाग निकले।
अंसार ने हिम्मत जुटाकर कुछ दूरी तक पीछा किया, लेकिन अपराधी हाथ नहीं आए। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल जोगबनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आज़ाद ने बताया कि शिकायत मिल चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
📌 स्थानीय लोगों की चिंता :
लगातार बढ़ती लूट और चोरी की घटनाओं से आम लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शहर में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।