राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज नगर के काल्टैक्स चौक स्थित जर्जर सर्विस रोड को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर दुरुस्त किया। लंबे समय से गड्ढों में तब्दील इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही थीं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
समाजसेवा की भावना से प्रेरित कार्यकर्ताओं ने निजी सहयोग से जेसीबी मशीन मंगवाकर गड्ढों को भरने और सड़क को सुगम बनाने का कार्य किया। इस मौके पर जिला संयोजक सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि “सिर्फ सरकार के भरोसे बैठना उचित नहीं है। जब सड़क की खस्ता हालत से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं, तो समाज का दायित्व है कि आगे आकर कदम उठाए। हमारा उद्देश्य लोगों की मदद करना ही नहीं, बल्कि संबंधित विभाग का ध्यान भी इस ओर दिलाना है ताकि स्थायी मरम्मत जल्द हो सके।”
उन्होंने आगे कहा कि यह पहल जन-जागरूकता का संदेश भी है कि समाज मिलकर कई समस्याओं का समाधान कर सकता है।
कार्यक्रम के दौरान जिला सह संयोजक राकेश कामती, नगर संयोजक विक्रम कुमार, छोटू पासवान, रितिक राज, सोनू सिंह, राजू पोद्दार, मनीष दास, दीप नारायण शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और सड़क सुधार कार्य में सक्रिय योगदान दिया।