सारस न्यूज, अररिया।
अररिया जिला मुख्यालय के गाछी टोला वार्ड नंबर 24 में मंगलवार को एक बेहद अफसोसजनक घटना सामने आई। कटिहार निवासी करण कुमार राय नामक एक युवक ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक लगभग छह महीने पहले प्रेम विवाह कर अपनी पत्नी के साथ अररिया में आकर रह रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घर के बाहर जमा हो गए और नगर थाना को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अररिया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
नगर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ शुरू की है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई थी। मृत युवक के चाचा रोशन कुमार राय ने बताया कि करण ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था, जिस कारण उसकी मां उससे नाराज़ चल रही थी। रक्षाबंधन के अवसर पर करण अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़कर सोमवार को अकेले अररिया लौटा था। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे इस दुखद घटना की सूचना परिवारजन को मिली।
शव देखने के बाद कटिहार से पहुंचे परिजन बदहवास हो गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और परिजनों से लिखित आवेदन मिलने पर ही कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। आत्महत्या के सही कारणों को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं, और पुलिस तथा एफएसएल जांच के बाद ही वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल परिजन भी घटनाक्रम को लेकर कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैं।