अररिया नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पश्चिम बंगाल निवासी प्याज व्यापारी से हुई लूटकांड की घटना में लंबे समय से फरार चल रहा मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने एसटीएफ की मदद से छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक की पहचान सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र निवासी मो. इरफान के पिता मो. आजाद के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पहले ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। अब पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच नए मोड़ पर पहुंच गई है।
क्या है पूरा मामला
3 जनवरी 2025 को कुसियारगांव के पास एनएच-57 पर पश्चिम बंगाल के प्याज व्यापारी समीरुल शेख से लूट की वारदात हुई थी। व्यापारी जिस बस से यात्रा कर रहे थे, उसे अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार के बल पर नकदी समेत कीमती सामान लूट लिए। इस घटना के बाद व्यापारी के बयान पर नगर थाना में कांड संख्या 79/25 दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी मो. आजाद फरार था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके।
पुलिस की अपील
नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने व्यापारियों से अपील की है कि वे पूरी तरह सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या स्थानीय पुलिस को दें।
उन्होंने कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अररिया पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पश्चिम बंगाल निवासी प्याज व्यापारी से हुई लूटकांड की घटना में लंबे समय से फरार चल रहा मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने एसटीएफ की मदद से छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक की पहचान सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र निवासी मो. इरफान के पिता मो. आजाद के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पहले ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। अब पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच नए मोड़ पर पहुंच गई है।
क्या है पूरा मामला
3 जनवरी 2025 को कुसियारगांव के पास एनएच-57 पर पश्चिम बंगाल के प्याज व्यापारी समीरुल शेख से लूट की वारदात हुई थी। व्यापारी जिस बस से यात्रा कर रहे थे, उसे अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार के बल पर नकदी समेत कीमती सामान लूट लिए। इस घटना के बाद व्यापारी के बयान पर नगर थाना में कांड संख्या 79/25 दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी मो. आजाद फरार था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके।
पुलिस की अपील
नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने व्यापारियों से अपील की है कि वे पूरी तरह सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या स्थानीय पुलिस को दें।
उन्होंने कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अररिया पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
Leave a Reply