सारस न्यूज़, अररिया।
शहर के सुल्तान पोखर इलाके में गुरुवार दोपहर एक महिला चेन छिनतई की शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी, तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पीछे से आकर झपट्टा मारते हुए उसके गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला ने शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन जब तक आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब तक आरोपी बाइक सवार अपराधी सुभाष चौक की ओर भाग निकले। घटना के दौरान महिला गिर पड़ी और मामूली रूप से घायल भी हो गई।
पीड़िता पूजा कुमारी, पति रंजीत कुमार, वार्ड संख्या 04 सुल्तान पोखर निवासी ने बताया कि उनके गले से छीनी गई सोने की चेन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में सक्रिय रूप से जुट गई है।