सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में बुधवार को पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सरकारी वाहनों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई। यह नीलामी पूरी तरह पारदर्शी और विधिसम्मत तरीके से आयोजित की गई। निर्धारित नियमों के तहत बोलीदाताओं के बीच प्रतिस्पर्धा कर वाहनों का आवंटन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुई और सभी प्रतिभागियों को समान अवसर दिया गया।
