Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र गिरोह का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

किशनगंज: जिले की पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में जाली दस्तावेज और उपकरण जब्त किए गए।

मिली जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त को गर्वनडांगा थाना क्षेत्र से पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध तरीके से निवास प्रमाण पत्र तैयार किए जा रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई और योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई।

कार्रवाई के दौरान जियापोखर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-6 निवासी 22 वर्षीय अजय कुमार साह, पिता दिलीप लाल साह को पकड़ा गया। उसके पास से करीब 20 संदिग्ध प्रमाण पत्र, एक डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, मोबाइल, पेन ड्राइव, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 39,602 रुपये नकद और 150 नेपाली रुपये बरामद किए गए। साथ ही बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज भी जब्त हुए।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गर्वनडांगा थाना में कांड संख्या 38/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे में सक्रिय था और इसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

एसपी सागर कुमार ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

इस पूरी कार्रवाई में एसडीपीओ ठाकुरगंज-2 मंगलेश कुमार, साइबर सेल डीएसपी रवि रंजन, जियापोखर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, गर्वनडांगा थानाध्यक्ष संजय कुमार, दिघलबैंक थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सहित कई अधिकारी व तकनीकी टीम के जवान शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *