Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कसेरापट्टी में लॉटरी कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरगना की तलाश तेज।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

कसेरापट्टी क्षेत्र में अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पुष्पराज लॉटरी के नेटवर्क पर की गई, जिसमें पुलिस ने छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण सुराग भी जुटाए हैं। हालांकि इस अवैध धंधे का सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश तेज़ी से जारी है।

सूत्रों की मानें तो चूड़ीपट्टी, पश्चिमपाली, पिलखाना रोड, सुभाषपल्ली रोड और लाइन मैरिज हॉल के आसपास सरगना और उसके सहयोगी सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में लॉटरी का यह अवैध कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है और लोग इसकी चपेट में आकर बर्बाद हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी कोई बुद्धिजीवी या समाजसेवी इस अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाता है, तो सरगना की टीम उन्हें डराने-धमकाने और मासिक रिश्वत (मंथली) देने के लिए दबाव बनाने लगती है। इससे साफ है कि इस गोरखधंधे को बचाने के लिए कुछ कथित प्रभावशाली लोग भी सरगना के साथ खड़े दिखाई देते हैं।

ग्रामीण समाज के जागरूक वर्ग ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि इस अवैध धंधे में संलिप्त सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि गांव और कस्बों में फैलते इस लॉटरी जाल से आम लोग बाहर निकल सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *