बिहार में चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बीच किशनगंज जिले से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिघलबैंक प्रखंड के गंधर्वडांग थाना क्षेत्र अंतर्गत तलवारबंधा गांव में फर्जी तरीके से तैयार किए जा रहे आवास प्रमाण पत्रों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।
शुक्रवार को पुलिस ने इस अवैध गतिविधि का पर्दाफाश करते हुए गांव के ही एक युवक अजय कुमार साह को गिरफ्तार किया है। अजय पर आरोप है कि वह अपनी कंप्यूटर दुकान से जाली प्रमाण पत्र तैयार कर रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से 20 संदेहास्पद आवास प्रमाण पत्र, 4 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, एक कंप्यूटर सेट, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, प्रिंटर और बड़ी मात्रा में भारतीय व नेपाली मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। अधिकारियों का मानना है कि मतदाता सूची को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह साजिश रची गई थी।
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार में चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बीच किशनगंज जिले से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिघलबैंक प्रखंड के गंधर्वडांग थाना क्षेत्र अंतर्गत तलवारबंधा गांव में फर्जी तरीके से तैयार किए जा रहे आवास प्रमाण पत्रों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।
शुक्रवार को पुलिस ने इस अवैध गतिविधि का पर्दाफाश करते हुए गांव के ही एक युवक अजय कुमार साह को गिरफ्तार किया है। अजय पर आरोप है कि वह अपनी कंप्यूटर दुकान से जाली प्रमाण पत्र तैयार कर रहा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से 20 संदेहास्पद आवास प्रमाण पत्र, 4 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, एक कंप्यूटर सेट, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, प्रिंटर और बड़ी मात्रा में भारतीय व नेपाली मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। अधिकारियों का मानना है कि मतदाता सूची को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह साजिश रची गई थी।
Leave a Reply