Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ तेज, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत दिग्गज नेता पहुंचे अररिया।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस समेत महागठबंधन के दलों द्वारा शुरू की गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अब जनमानस को सीधे जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रही है। रविवार को इस यात्रा के तहत महागठबंधन के शीर्ष नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी ने अररिया में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

सभा में नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि “देश और राज्य की सत्ता पर काबिज सरकारें जनता के अधिकार छीनने का काम कर रही हैं। हमारी यह यात्रा वोटरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनके हक़ की आवाज़ बुलंद करने के लिए है।”

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर नीतीश कुमार और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार के युवाओं के पास रोजगार नहीं है, किसान परेशान हैं और आम जनता महंगाई से त्रस्त है। महागठबंधन बिहार को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

भाकपा (माले) के नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने लोकतंत्र की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि “आज जरूरत है कि आम जनता अपने वोट की ताकत को समझे और सत्ता के दमनकारी रवैये का जवाब दे।”

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने पिछड़े और वंचित वर्गों के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि “यह यात्रा केवल चुनावी अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की लड़ाई है।”

महागठबंधन की यह यात्रा राज्य के अन्य जिलों में भी जाएगी, जहां वे जनसभाएं कर आम लोगों से संपर्क साधेंगे और चुनावी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *