Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज किडजी प्ले स्कूल के निदेशक आशीष कुमार की खोरीबाड़ी में सड़क दुर्घटना में मौत। इलाके में शोक की लहर।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में ठाकुरगंज किडजी प्ले स्कूल के निदेशक आशीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना बलाईझोड़ा इलाके के पास घटी।

जानकारी के अनुसार आशीष कुमार बाइक से सिलीगुड़ी से अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा कचरे से लदा पिकअप ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को बतासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनकर घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गए।

खोरीबाड़ी पुलिस को सूचना मिलते ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

आशीष कुमार पेशे से शिक्षा व्यवसाय से जुड़े थे और पिछले दो सालों से ठाकुरगंज में निजी किडजी प्ले स्कूल का संचालन कर रहे थे। उनकी असमय मौत से परिवार और आसपास शोक की लहर फैल गई है।


“उनका ऐसे असमय जाना बेहद ही दुखद है। ठाकुरगंज के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है 😢 शायद ईश्वर को यही मंजूर था। सारस न्यूज़ पूरी टीम की तरफ से उनको श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। और परिजन और मित्रो को इस असीम दुःख से उबरने की क्षमता दें। 🙏” – Swati Roy, Saaras News, Thakurganj

इस खबर का पीडीएफ (PDF version) यहाँ डाउनलोड कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *