अररिया: जोकीहाट थाना पुलिस ने रविवार देर रात काकन टोल प्लाजा के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने बताया कि वाहन पश्चिम बंगाल से दरभंगा की ओर ले जाया जा रहा था।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के अनुसार, बीआर 01 बीके 0003 नंबर की सफेद कार को रोककर जांच की गई। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सशस्त्र बल के जवानों ने तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया। कार की गहन तलाशी में तहखाने से विदेशी शराब का बड़ा जखीरा मिला।
जब्त सामान में हेवार्ड 500 प्रीमियम स्ट्रांग बीयर की 336 बोतलें (प्रत्येक 500 एमएल पैक) और ऑफिसर च्वाइस एलीट व्हिस्की के 183 लीटर (180 एमएल पैक) शामिल हैं।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान आमीर आलम (ग्राम दिलावलपुर, थाना बहेरी, जिला दरभंगा) और विकास कुमार (ग्राम चक्का जुर्जा, थाना बहेरी, जिला दरभंगा) के रूप में हुई है। दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।
कार्रवाई के दौरान सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज खान, अनिल यादव और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया: जोकीहाट थाना पुलिस ने रविवार देर रात काकन टोल प्लाजा के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने बताया कि वाहन पश्चिम बंगाल से दरभंगा की ओर ले जाया जा रहा था।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के अनुसार, बीआर 01 बीके 0003 नंबर की सफेद कार को रोककर जांच की गई। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सशस्त्र बल के जवानों ने तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया। कार की गहन तलाशी में तहखाने से विदेशी शराब का बड़ा जखीरा मिला।
जब्त सामान में हेवार्ड 500 प्रीमियम स्ट्रांग बीयर की 336 बोतलें (प्रत्येक 500 एमएल पैक) और ऑफिसर च्वाइस एलीट व्हिस्की के 183 लीटर (180 एमएल पैक) शामिल हैं।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान आमीर आलम (ग्राम दिलावलपुर, थाना बहेरी, जिला दरभंगा) और विकास कुमार (ग्राम चक्का जुर्जा, थाना बहेरी, जिला दरभंगा) के रूप में हुई है। दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।
कार्रवाई के दौरान सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज खान, अनिल यादव और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।
Leave a Reply