सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा कथित अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीन सूत्री माँगों को लेकर विद्यालय प्राचार्य मो. आबिद हुसैन को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों की प्रमुख माँगें
- अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक का तत्काल तबादला।
- विद्यालय के तीन अन्य स्थानीय शिक्षकों को भी स्थानांतरित किया जाए।
- बीते तीन वर्षों के विकास कोष का पारदर्शी लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जाए।
विधायक और डीईओ ने संभाली स्थिति
ग्रामीणों का विरोध बढ़ते देख मौके पर नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव और जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संजय कुमार स्वयं विद्यालय पहुँचे। उन्होंने पहले ग्रामीणों से बातचीत कर उनका पक्ष सुना और फिर विद्यालय प्राचार्य मसूद आलम से पूरे मामले की जानकारी ली।
डीईओ ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि अगले दो दिनों में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय के दो शिक्षकों – अजय कुमार सिंह और रूपेश कुमार का स्थानांतरण 29 अगस्त को कर दिया जाएगा।
सैकड़ों लोग रहे उपस्थित
निरीक्षण के समय विद्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। विधायक और डीईओ के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई और विकास कोष का हिसाब सामने आने तक उनका आंदोलन पूरी तरह समाप्त नहीं होगा। वहीं प्रशासन का कहना है कि जाँच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक पर कठोर कदम उठाए जाएँगे और विद्यालय प्रबंधन में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।