Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर ठाकुरगंज क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों के तहत समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने की, जबकि प्रशिक्षण का संचालन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग संदीप कुमार ने किया।

यह प्रशिक्षण दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में 52-बहादुरगंज विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रशिक्षित किया गया। इसके बाद 53-ठाकुरगंज विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला।

सत्र के दौरान अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें 1950 वोटर हेल्पलाइन, भेद्यता मानचित्रण (Vulnerability Mapping), संवेदनशील व क्रिटिकल बूथों की पहचान और उन पर सुरक्षा बलों की तैनाती जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही डाक मतपत्र (Postal Ballot) की प्रक्रिया, चुनावी वाहनों की उपलब्धता एवं उपयोग पर भी मार्गदर्शन दिया गया।

मतदान केन्द्रों पर Assured Minimum Facilities (AMF) जैसे शौचालय, पेयजल और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। सेक्टर पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्धारित प्रपत्र भरने और मतदान केन्द्रवार रिपोर्टिंग की विधि भी समझाई गई।

मतदान दिवस को लेकर बताया गया कि मतदान शुरू होने से 90 मिनट पूर्व Mock Poll कराना अनिवार्य होगा। यदि किसी कारणवश मतदान की शुरुआत दो घंटे से अधिक विलंबित होती है अथवा EVM उस अवधि में चालू नहीं हो पाती है, तो मतदान निरस्त कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित ऑब्जर्वर द्वारा जांच की जाएगी।

सभी मतदान केन्द्रों पर दो कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था भी तय की गई। यह जिम्मेदारी संबंधित सेक्टर पदाधिकारी की होगी कि किस बूथ पर कैमरा किस स्थान पर लगाया जाएगा।

अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर कोई फोटो या वीडियो साझा न करें, क्योंकि इस पर निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगाया है। साथ ही किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत संबंधित ERO या AERO को सूचित करने के निर्देश दिए गए।

निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान पूर्व संध्या और मतदान दिवस पर लगातार क्षेत्र भ्रमण करने, सूचनाएं एकत्र करने और समय पर VTR (Vulnerability Tracking Report) उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

इस मौके पर 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *