नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के मंत्री जीवेश कुमार ने आज किशनगंज जिले के समाहरणालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद किशनगंज सहित नगर पंचायत बहादुरगंज, ठाकुरगंज और पीआखाली में संचालित विभिन्न शहरी विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कुल ₹16 करोड़ की लागत से क्रियान्वित योजनाओं का शुभारंभ हुआ। इन योजनाओं के तहत स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं नाली निर्माण जैसी आधारभूत शहरी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के मंत्री जीवेश कुमार ने आज किशनगंज जिले के समाहरणालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद किशनगंज सहित नगर पंचायत बहादुरगंज, ठाकुरगंज और पीआखाली में संचालित विभिन्न शहरी विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कुल ₹16 करोड़ की लागत से क्रियान्वित योजनाओं का शुभारंभ हुआ। इन योजनाओं के तहत स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं नाली निर्माण जैसी आधारभूत शहरी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply