• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ऑक्सफोर्ड स्कूल में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता, 150 छात्र-छात्राओं ने लिया उत्साहपूर्ण भाग।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स के सहयोग से वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी शतरंज प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष तफहीमूर रहमान और निदेशक मोहतसीम रजा ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि शैक्षणिक विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों को सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना विद्यालय की प्राथमिकता है।

प्रतियोगिता को चार विभागों में बांटकर आयोजित किया गया। आयोजन सचिव कमल कर्मकार और संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि विभिन्न वर्गों में असजद रूहानी, असद इकबाल, अयान अफजल, अदीबा अली, शफा सरबर, रुकैया तबरेज, अकदस रेजा, जीशान आलम, आयुष कुमार, संगीता कुमारी, सदफ सुहानी और मलीहा नाज विजयी रहे। सभी विजेताओं को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय संयोजक एवं संघ के संयुक्त सचिव निरोज खान ने किया। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए विद्यालय परिवार का आभार जताया, जिसमें प्रबंध निदेशक तफहीमूर रहमान, निदेशक मोहतसीम रजा, प्राचार्य डॉ. महजबी रहमान, प्रबंधक महफूज आलम, उपाचार्य उमर खैयाम और शैक्षणिक प्रभारी रागीब आलम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *